Desh Bhakti ke Geet Vedio

==&autoplay=" name="Desh Bhakti ke Geet" />==&autoplay=">
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आजभी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है। किन्तु प्रकृति के संसाधनों व उत्कृष्ट मानवीयशक्ति से युक्त इस राष्ट्रको काल का ग्रहण लग चुका है। जिस दिन यह ग्रहणमुक्त हो जायेगा, पुनः विश्वगुरु होगा। राष्ट्रोत्थानका यह मन्त्र पूर्ण हो। आइये, युगकी इस चुनोतीको भारतमाँ की संतान के नाते स्वीकार कर हम सभी इसमें अपना योगदान दें। निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें,संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

स्वपरिचय: जन्म से ही परिजनों से सीखा 'अथक संघर्ष' तीसरी पीडी भी उसी राह पर!

स्व आंकलन:

: : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार Delhi होगा। स्व आंकलन: हमारे पिटारे के अस्त्र -शस्त्र हमारे जो 5 समुदाय हैं, वे अपना परिचय स्वयं हैं (1) शर्मनिरपेक्षता का उपचार (2) देश का चौकीदार कहे- देश भक्तो, जागते रहो-संपादक युगदर्पण, (3) लेखक पत्रकार राष्ट्रीय मंच, (राष्ट्र व्यापी, राष्ट्र समर्पित)- संपादक युगदर्पण, (4) युग दर्पण मित्र मंडल, (5) Muslim Rashtriya Ekatmta Manch (MREM) आप किसी भी विषय पर लिखते, रूचि रखते हों, युग दर्पण का हर विषय पर विशेष ब्लाग है राष्ट्र दर्पण, समाज दर्पण, शिक्षा दर्पण, विश्व दर्पण, अंतरिक्ष दर्पण, युवा दर्पण,... महिला घर परिवार, पर्यावरण, पर्यटन धरोहर, ज्ञान विज्ञानं, धर्म संस्कृति, जीवन शैली, कार्य क्षेत्र, प्रतिभा प्रबंधन, साहित्य, अभिरुचि, स्वस्थ मनोरंजन, समाचार हो या परिचर्चा, समूह में सभी समाविष्ट हैं ! इतना ही नहीं आर्कुट व ट्विटर के अतिरिक्त, हमारे 4 चेनल भी हैं उनमें भी सभी विषय समाविष्ट हैं ! सभी विषयों पर सारगर्भित, सोम्य, सुघड़ व सुस्पष्ट जानकारी सुरुचिपूर्ण ढंगसे सुलभ करते हुए, समाज की चेतना, उर्जा, शक्तिओं व क्षमताओं का विकास करते हुए, राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र शक्ति का निर्माण तभी होगा, जब भांड मीडिया का सार्थक विकल्प "युग दर्पण समूह" सशक्त होगा ! उपरोक्त को मानने वाला राष्ट्रभक्त ही इस मंच से जुड़ सकता है.: :

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

बुधवार, 16 मई 2012

17, मई 2012 आज 17 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन 
माँ, जो गर्भ से मृत्यु तक, हर पल अपने बच्चों के हर दुःख सुख की साथी, जिसकी गोद हर पीड़ा का हरण करती है। बचपन ही नहीं वृद्धावस्था व् जीवन के अंत तक हर पल जब भी तुझे स्मरण करता हूँ भाव विहल हो जाता हूँ। माँ, तेरी याद बहुत आती है, ....माँ, तेरी याद बहुत आती है।
माँ, इन 2 वर्षों में दामाद और बहु भी हो गए हैं शीघ्र ही अगली पीडी भी हो जाएगी। दामाद- सिद्धार्थ है, तथा बहू शालिमा है। तिलक- संपादक युग दर्पण मीडिया समूह, 9911111611, 9654675533.
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,
आजभी इसमें वह गुण,योग्यता
व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

मंगलवार, 15 मई 2012

क्या पूर्वोत्तर भारत का यह सत्य झुठलाया जा सकता है ?

क्या पूर्वोत्तर भारत का यह सत्य झुठलाया जा सकता है ?

पूर्वोत्तर भारत में अब चर्च के निशाने पर सेना, राज्य व केंद्र सरकारें- राष्ट्र द्रोह की मूक समर्थक व पोषक   
उल्फा, एन.एस.सी.एन. (आईएम), माओवादी तथा आईएसआई- पूर्वोत्तर भारत में तबाही मचाने की, इन चारों ने समन्वित योजना बना रखी है।
--जगदम्बा मल्ल
1) नागालैण्ड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश में आतंकवादियों-अलगाववादियों के द्वारा जारी हिंसा के कारण सामान्य जनता का जीना दूभर हो गया है।
2) पूर्वोत्तर भारत में चारों ओर हत्या, जबरन धन वसूली, अपहरण, शराब तथा अन्य मादक पदार्थों सहित हथियारों की तस्करी आदि अपराधों का बोलबाला है। इन सभी कुकृत्यों के पीछे अलगाववादियों-आतंकवादियों, ईसाई मिशनरियों, शत्रु देशों द्वारा प्रायोजित गैरसरकारी संगठनों, कथित मानवाधिकारवादी संगठनों और आई.एस.आई का हाथ है।
3) उल्फा, एनएससीएन (आईएम) तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ केन्द्र सरकार का जो संघर्ष विराम समझौता हुआ है, उसमें किए गये प्रावधानॉ के कारण राज्य पुलिस को अपनी सुरक्षा में भी गोली चलाने का अधिकार नहीं है। इन आतंकवादियों को जो लोग अपने घरों में शरण देते हैं, उनको भी सजा देने का कोई नियम-कानून नहीं है।
4) ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध शस्त्र व्यापार, देह व्यापार, लड़के-लड़कियों को नौकरी के नाम पर बेचने की घटनाएं तथा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं नागा समाज को उद्वेलित कर रही हैं।
5) गत 9 मार्च को एक बहुचर्चित पादरी ए पुनी को असम रायफल्स के जवानों ने उसके घर से अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा। यह पादरी एनएससीएन (आईएम) का एक पदाधिकारी है तथा उसका रेड कार्ड नं 003 है। इसके घर से एके 56 रायफलें तथा अन्य घातक हथियार बरामद हुए हैं।
6) एनएससीएन (आईएम) का प्रमुख मुइवा कथित रूप से नागालैण्ड की आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। नागा मिशनरियां शांति प्रचारक बनकर अशांति और घृणा फैला रही हैं। नागालैण्ड की सरकार सरकारी खजाने की लूट में व्यस्त है और केन्द्र सरकार अपने विरोधाभासों में ही उलझी हुई है।
7) दो दशक पूर्व तक अरुणाचल प्रदेश में ईसाइयों का नामोनिशान तक नहीं था। तब वहां चारों तरफ शांति थी। ईसाई मिशनरियों के प्रवेश करते ही अरुणाचल ड्रेगन फोर्स (एडीएफ), नेशनल ड्रेगन फोर्स (एनडीएफ) तथा ताई-सिंग्फो सेक्यूरिटी फोर्स (टीएसएसएफ) नामक आतंकवादी संगठन बन गये। एनएससीएन (आईएम) के हेब्रान स्थित शिविर में उनको प्रशिक्षित किया गया।
8) माओवादी/नक्सलवादी, आईएसआई तथा उल्फा भी यहां सक्रिय हैं और यहां की शांतिप्रिय जनता का खून चूस रहे हैं। धन बसूली, अपहरण, मतान्तरण, हत्या तथा देह-व्यापार के लिए लड़कियों की कालाबाजारी यहां बेरोकटोक चल रही है। ।
9) अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री नाबाम टकी निशी जाति के कट्टर ईसाई हैं, दोनों कैथोलिक बिशपों, नागा आतंकवादियों, नागा ईसाई मिशनरियों तथा विदेश-पोषित गैरसरकारी संगठनों ने सोनिया गांधी की मदद से नाबाम को मुख्यमंत्री पद पर आसीन करने में सफलता पा ली है। इस कारण यहां चर्च को खुला मैदान मिल गया है। अरुणाचल में मतांतरण व आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश से सैकड़ों करोड़ रुपए आ रहे हैं और चर्च इस काम में लगा हुआ है। जो इनका विरोध करता है उसकी हत्या हो जाती है अथवा उसका कुछ पता ही नहीं चलता।
10) मणिपुर का दर्द- संपूर्ण उत्तर पूर्वांचल में मणिपुर के हालात सबसे अधिक खराब हैं। गुप्तचर एजेंसियों का मानना है कि प्रतिवर्ष 20 से 30 किलो हेरोइन म्यांमार से मणिपुर आती है।
11) चीन में शरण लेने वाले उल्फा, एनएससीएन (आईएम) यूएनएलएफ, पीएलए तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के प्रमुख नेता मणिपुर के चूराचांदपुर, चन्देल, उखरूल, सेनापति व तमेंडलांड जिलों में पोस्ता उत्पादन के लिए धन उपलब्ध कर रहे हैं। हेरोइन बनाने वाले कई कारखानों का संचालन कर रहे हैं।
12) यहां एनएससीएन (आईएम), यूएनएलएफ, पीएलए, यूएनसी तथा चर्च का गठबंधन बन गया है। आईएसआई भी इन सबकी सहायता कर रहा है। सभी ग्रामों में चर्च बनाए जा रहे हैं, मदरसों व मस्जिदों का विस्तार होता जा रहा है और माओवादी इकाइयों का गोपनीय गठन होता जा रहा है।
13) यदि केन्द्र सरकार ने 42,000 जवानों को मणिपुर में तैनात नहीं किया होता, तो वहां 28 जनवरी को विधानसभा चुनाव इन आतंकवादियों के उत्पात के कारण नहीं हो पाते। फिर भी वहां सैकड़ों लोग मारे गये। सेना भी उनको बचा नहीं पायी, क्योंकि सेना के हाथ बंधे थे, उन्हें खुली छूट नहीं दी गई थी। मणिपुर की पीड़ित व निर्दोष जनता इन सबके विरुद्ध आवाज उठाना चाहती है, किन्तु हिंसा के डर से उसकी आवाज बन्द है।
14) असम के हालात- असम में उल्फा (परेश गुट) का आतंक जारी है। 7 अप्रैल को नेशनल रिफाइनरी लिमिटेड लि. (गुवाहाटी) में उल्फा ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आग लगा दी, करोड़ों की क्षति हुई। उल्फा, एन.एस.सी.एन. (आईएम), माओवादी तथा आईएसआई- इन चारों ने समन्वित योजना बनाकर असम में तबाही मचाने की ठान रखी है। कल्पना करें यदि सेना वहां न होती तो स्थिति कैसी होती ?
15) मेघालय- समय-समय पर मेघालय में भी आतंकवाद सर उठाता रहता है। इस समय गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) तथा आचिक नेशनल वालेंटियर काउंसिल का उत्पात अपनी चरम सीमा पर है। ये दोनों ही चर्च प्रायोजित आतंकवादी संगठन हैं जिनका उल्फा, एनएससीएन (आईएम) तथा माओवादियों से गठबंधन है। धन उगाही के लिए अपहरण की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
16) पूर्वोत्तर में अन्तरराष्ट्रीय षड्यंत्र- 30 किमी. चौड़े सिलीगुड़ी गलियारे (चिकन नेक) को काटकर पूरे उत्तर पूर्वांचल को शेष भारत से अलग कर देने की योजना बनाकर अमरीका, ब्रिटेन, कोरिया, चीन, पाकिस्तान व बंगलादेश काम कर रहे हैं।
17) जहां बंगलादेश अपनी मुस्लिम आबादी यहां घुसा रहा है वहीं पाकिस्तान की आईएसआई यहां सक्रिय है। चीन ने सभी आतंकवादी प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे इन्डो-बर्मा रिवाल्यूशनरी फ्रण्ट (आईबीआरएफ) बनाकर संगठित हो जाएं और अपनी मारक क्षमता 30,000 प्रशिक्षित कैडर तक ले जाएं। ऐसा हो जाने पर चीन भारत पर आक्रमण कर देगा।
18) इस क्षेत्र में माओवादी बढ़ते जा रहे हैं। चर्च भी ईसाईयों की संख्या मतान्तरण के माध्यम से बढ़ाता जा रहा है। इसीलिए चीन पूरे उत्तर पूर्वांचल को निगल जाने की तैयारी में लगा हुआ है।
19) भारतीय सेना एक तरफ चीन की सेना से अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है तो दूसरी तरफ इन आतंकवादियों तथा अपराधी तत्वों से समाज की रक्षा करती है। ये आतंकवादी केवल सेना से डरते हैं। सेना ही उनको नियंत्रित कर पाती है
 इसलिए सशस्त्र सैन्य बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के नाम पर सेना को बदनाम करने की मुहिम चल पड़ी है।
20) सेना की सक्रियता एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण एनएससीएनई (आईएम), उल्फा, यूएनएलएफ तथा पीएलए के सभी शीर्ष नेता या तो जेल की हवा खा रहे हैं या फिर केन्द्र सरकार से शांति वार्ता कर रहे हैं। ऐसा करने के लिए वे बाध्य हैं, वरना या तो पकड़े जाएंगे या फिर मारे जाएंगे। इसलिए चर्च, चर्च-पोषित गैरसरकारी संगठन, विदेश पोषित गैरसरकारी संगठन, छद्म मानवाधिकारवादी संगठन तथा कुछ पत्रकार सशस्त्र सैन्य बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाने की मांग कर रहे हैं। वास्तव में जो लोग आतंकवादियों का मुखौटा बनकर सेना को बदनाम करने तथा उसे कमजोर करने की मुहिम चला रहे हैं, उनके धन के स्रोतों तथा उनके अन्तरराष्ट्रीय संबंधों की जांच कराने की आवश्यकता है। सैन्य बल विशेषाधिकार अधिनियम को हटाना अथवा उसमें संशोधन करना राष्ट्र के लिए घातक होगा और पूर्वोत्तर भारत के लिए तो प्राणघातक  
राष्ट्र के इन शत्रुओं को पहचान व सत्ता से हटा कर ही राष्ट्र सशक्त व सुरक्षित हो सकता है
- तिलक संपादक युग दर्पण मिडिया समूह — 

यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,
आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

समस्या का समाधान वहीँ खोजा जाता है ।

एक मित्र ने कहा, 

मैंने पूछा 'इसका तात्पर्य जानते हो', बोला 'नहीं, आप बताइए'

एक अपनी व्यवस्था की सूचनाओं पर विश्वास करते हैं; दूसरे को विश्वास है कि व्यवस्था ठीक है बिजली जाने का कारण फ्युस है; तीसरे को व्यवस्था पर नहीं पडोसी व समाज पर विश्वास है। समस्या का समाधान वहीँ खोजा जाता है 


यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

मंगलवार, 8 मई 2012

वैचारिक क्रांति द्वारा व्यापक परिवर्तन का शंखनाद 
वन्दे मातरम, 
व्यावसायिक पत्रकारिता सौम्य सार्थक नहीं रही;
सूचनाएं मूल्यजनक बनी मूल्यपरक नहीं रहीं;
समाज, व्यवस्था, जीवन शैली स्वस्थ नहीं रहे;
कपटपूर्ण प्रदर्शन ही है, मन की पवित्रता नहीं रही;
सुधार समर्पित पत्रकारिता हमारा पवित्र मिशन है !..

मित्रों, युग दर्पण मीडिया समूह द्वारा विविध विषयों के 25 ब्लाग, आर्कुट, फेसबुक, व उन पर समुदाय व समूहों तथा ट्विटर के अतिरिक्त 4 यूसर चैनलों का अंतर ताने पर महाजाल ! आपको आमंत्रित करता है:- वैचारिक क्रांति द्वारा आओ हम सब मिलकर मा. जय प्रकाश नारायण की कल्पना का व्यापक परिवर्तन करते भारत को सशक्त,समर्थ व स्वावलंबी तथा संपन्न बनायें ! जय भारत. 
-तिलक, संपादक युग दर्पण मिडिया समूह, .. 
9911111611, 9654675533. website:- www. yugdarpan.co.cc 


पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,
आजभी इसमें वह गुण,योग्यता
 व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

India's Worst Journalists - 2012

The previous edition of India’s Worst Journalist in 2010 on this site still remains one of the most popular posts and also a very widely reproduced one. Over the last decade or so our journalists have come to be held in the same contempt that is usually reserved for politicians. Many of them have simply forgotten the art and science of the profession and this is a serious tragedy for aspiring journalists. How they came to such a pass is a long story. The most prominent ones are not even journalists anymore; they are ‘Editorialists’ whose main job is to swing public opinion one way or another. Add to this the epidemic of ‘paidnews’ and some of our news channels and newspapers would be nothing more than Bollywood or Commercials. After all, didn’t the lateChristopher Hitchens say: “I became a journalist because one didn’t have to specialise”.

Some prominent faces from the 2010 roll of honour have dropped out. Vinod Mehta has retired from active journalism and remains Chairman of Outlook. We wish him well. Suzy Roy has moved from part-time lie-mongering to full-time Maoist-Hurriyat sympathiser. ‘Pastiwalas’ are over-joyed at the ever growing size and weight of her 50+ page essays – they’re the only ones handling them now. Prannoy Roy was also dropped. He is now more into barbeque chats than any serious attempts at journalism. Even elections don’t arouse him. But there are some new faces with the old ones. Polling for IWJ ended today and thanks to all those who voted. So here are the winners from the poll, the list of India’s Worst Journalists-2012 from the poll results. Their 2010 ranking is indicated after their name:

Large & Larger..
10. Nidhi Razdan, NDTV (New entry): She has come to prominence more for many reasons other than journalistic skills. ‘Left, right, centre’ is her signature programme and happens to be one of those mindless debates on every topic under the sun. She is proof that you can be an expert on everything with specialisation in nothing. The best part of Nidhi? Now, don’t get me wrong, she likes everything large. Whenever confounded by a brilliant argument or point by a panellist she quickly jumps to her favourite line “let’s look at the LARGER picture”. One would have thought that debates are meant to look at the finer small details. No, not with Nidhi, the larger picture is a convenient exit. Training from NDTV helps. My prediction for this debutant is that she is likely to go higher up in the list in the future.

Friendly five member
9. Kumar Ketkar (New entry): Somewhere a brief bio about Ketkar says “He started his life as an active communist worker of the Lal Nishan Paksh (Red flag party)”. Now why is that not so surprising? And that also explains Ketkar somewhat. He is also reported to be a former speech writer during elections for Congress members. Isn’t that an accomplishment any journalist would be proud of? He has been mostly a Marathi journalist and last heard he is editor of Divya Marathi. A respected veteran, he was one of the privileged Five invited to a private press meet of PM Manmohan Singh around June 2011. Ever since, it has been downhill. He achieved his right to be on this list through his performances as a panellist. What can I say? I hope being a veteran he doesn’t appear here in the future.
Your Banal
8. Arnab Goswami, TimesNow (2010 #3): There can be no denying that Arnab is one of the rare patriots among journalists. Almost every one wishes our judiciary could be as quick and decisive as Arnab is. Which is the reason I conferred him the title ‘Justice Arnab’. His performance on TimesNow has definitely battered ratings of NDTV and CNN-IBN. Pick up any scam, any scandal Arnab can throw the documents at you. IB, RAW, GOI have no escape – all documents and papers have to pass through Arnab. Sometime back I remarked: Most of us wake up in the morning and want Coffee or Tea! Not Arnab, he just wants ‘answers’. Such are the never-ending questions he has. Much before Arnab became a journalist the rock band U2wrote a song for him – “I still haven’t found what I’m looking for”. They were the only ones to anticipate all the unanswered questions he’d come up with. Undeniable fact is that Arnab has dropped from #3 in 2010 to #8 in 2012 on this list. That is proof of his ever-growing popularity. He can out-shout anyone in this world. Anyone, except Meenakshi Lekhi and Smriti Irani.
Fine WhINES
7. Vir Sanghvi (2010 #9): I honestly don’t have any idea whatsoever what Sanghvi currently does. I don’t even see him on any Cookery or Foodie show. He must be doing something to merit an appearance on this list again, at a higher position even. Radiagate has damaged him far more than any other journalist, which is unfortunate. He managed to surface sometime back on his home channel NDTV claiming the Radia tapes were doctored and weren’t authentic and were tested by reliable foreign forensic labs. Nobody bought that though. Sometimes, a wayward journalist, at his peak, forgets simple decency. Sanghvi will forever be haunted with two things: Radiagate and the fact that he called Narendra Modi a ‘mass-murderer’. He will regret both episodes. Had it not been for Modi ignoring his stupid outburst Vir Sanghvi would have been in prison writing a cookery book or his autobiography titled “Fine Whines!”.

No facts, please
6. Karan Thapar (2010 #4): Readers must remember that every journo looks tall in the studio but not in actual life. KT is not blessed with stature and the same goes for his journalism. One can say he has improved a bit but still retains the unwanted scowl and growl when interviewing people. Madhu Trehan in her NewsLaundry interview showed up KT for the little puppy he was. Like the ones who just need a hug and a cuddle once in a while. And if you thought you knew nothing about KT, never mind. All you have to do is hear his signature line on his promo for his show on CNN-IBN: “I don’t want to go into the facts, the facts are disputed”. LOL! Facts are disputed? You have to undo a lot of learning to understand that facts aren’t facts and can be disputed. The worst job KT did in 2011 was massaging Kapil Sibal’s brazen attempt at pre-screening content on the internet. As if that wasn’t enough he pulled out Brajesh Mishra, former NSA, out of nowhere to call serving army chief, Gen. VKSingh, the worst ever chief of army in history. My prediction: As long as he is in the business, KT will be on this list.

Wheres the smirk?
5. Vinod Sharma (New entry): For those who don’t know, Vinod Sharma is the political editor of Hindustan Times. That’s right, ‘Political’ is the key word – less of an editor and more of a politician. It’s not very hard to recognise VS on a friendly channel. He has made the ‘smirk’ more popular than child-molester DGP Rathore on television. Sharma has also been acknowledged by many political spokespersons and viewers as the most loyal spokesperson of the Congress party. No matter what the scam or what the scandal you can expect him to staunchly defend even the worst misdeeds of the Congress by blaming it on the opposition or anyone else he can lay his hands on. The one chance to get him off TV for longer periods was a Rajya Sabha ticket, when Shobana Bhartiya, his boss at HT exited, but that unfortunately didn’t happen. So we’re going to be stuck with VS for quite a while. His best moment in recent times was during the debate over Gen. VK Singh and the Tatra trucks scam. He was angry that the debate was going one way (in favour of Gen. Singh) so had to somehow twist it against the tide. In his business time VS writes a blog titled ‘Separated at birth’. I guess that refers to some Pakistani connection or maybe his journalistic independence was separated at birth. Someday we’ll find out.
He's no Egghead
4. Shekhar Gupta (2010 #10): When he appeared on the last list, a fan of Gupta wrote in stating he will email my post to SG for his response. I was wondering whether that fan objected to SG being at #10 and wanted him to be lower on the list. I guess that fan’s prayers are answered. SG has sunk further in the rankings and his Indian Express is almost on doles from the govt. His senseless programme ‘Walk the talk’ , the equivalent of ‘Koffee with Karan’ or ‘On the couch with Koel’, continues on NDTV but what sunk SG the most is his misadventure with an article on Army troop movements. In his quest to please SG’s UPA, this SG splashed a headline in IE that nearly implied the army, led by Gen.VK Singh, may have dreamt of a coup. Worse, there have been reports that the troop movement story was stale and SG’s version was actually a plant by a union minister. SG laid an egg alright but ended up with more on his face. He will forever be credited with reducing a fiercely independent newspaper like IE to a mouthpiece of a political party. His permanent place on this list is forever assured. 
I washed my hands in the Hammam
3. Rajdeep Sardesai (2010 #6): Hmmm! The guy is making progress alright. I have always maintained there are two Rajdeeps – One on TV and one off it. Whenever he is off TV his conscience strikes and one can hear a sane person, sometimes profound, sometimes emotional. But his character loses focus in front of the camera. Recently, he lamented on Twitter about being abused as a’Muslim whore and a Motherf$#!#*’. Bad, but the kind of abuse of journalistic ethics that Rajdeep has frequently allowed under his watch is far more serious. He has even given the media the right to ‘conduct hearings’ against personalities. While he wonders about ‘image makeovers’ for others, there is no way he can ever get past the Cash4Votes bungling or the terribly biased reporting on Gujarat riots. His 2007 conduct of an HT Summit which featured a key speaker reflects a character of pathetically low moral values and journalistic ethics. And to top that he defended the tainted Radiagate journalists and was rightly ‘slapped’ by his own community. Death of decent journalism owes a small debt to him. He has rightly earned the nick name ‘Hammamboy’!

If it's Friday, it must be...
2. Sagarika Ghose (2010 #2): Ms. Cacofonixstays where she was: at No.2. You can’t fault Sagarika for not trying hard enough to be India’s worst journalist. She has made every effort in the recent past to get to #1.Journalism gives her a bad name. For her truly pathetic and fraudulent ‘live’ show with SriSri she would have been sacked from any TV channel in the world. That in itself is a reflection of the ethics and morals practiced at CNN-IBN by her and her boss Rajdeep Sardesai. You can imagine the skulduggery behind all other programmes and debates. And if that wasn’t enough she misses no chance to prove she is a ‘journalistic bimbo’ by mindless tweets on the social network. Be it about ‘ugly Indian males’, or Orange being a colour in our national flag or sending out a Good Friday greeting and withdrawing it she is truly the court-jester of Indian journalism. What can I say? Better luck next time!

Me, Myself & I
1. Barkha Dutt (2010 #1): For the second time in a row Barkha retains her position as India’s worst journalist in the poll, by a whopping margin. The only road to redemption is apologising for past blunders. While she and another one have been vocal in demanding apologies and expressions of remorse from public figures the same standard doesn’t seem to apply to her. No matter what she does the taint of Radiagate and many other indiscretions are unlikely to disappear. The accusations of causing deaths in Kargil or in 26/11 are also going to linger.  She is probably the only news celeb on TV that has a ‘wardrobe sponsor’. All the image makeovers may not help much. Most of us have held Rahul Gandhi for the Congress’ UP election disaster but Barkha and NDTV must be credited with the disaster too. No one has singularly promoted RG and his cause and almost turned him into India’s saviour till the engine got derailed. Her penchant for Pakistani politics and politicians is another thing that disgusts many viewers. In the meantime her language keeps getting better and better. In a recent tweet she responded to sarcasm with: “… ‘Nazi Dogs’ .. if ever language betrayed desperation of loser, it is here…” Losers or not, with over 70% of the votes polled, Barkha is the absolute winner here. Cheers!

So there you are. Let’s also not forget that are many journalists who now increasingly seem to be anti-nationals. Their ties to Ghulam Nabi Fai aren’t even being investigated by the govt. Industry leaders usually raise the standards of performance of the industry as a whole. The opposite seems to be true in the media. Systematically, many of India’s journalists have brought the profession to rock bottom over the years. I continue to maintain, they are the greatest threat to our democracy. 

Note: The poll results are at the Top Right  of this page
 by Ravinar
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,आजभी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है! आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

सोमवार, 16 अप्रैल 2012

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2012.

दिल्ली नगर निगम  चुनाव  2012 कई प्रकार से ऐतिहासिक है.
दिल्ली नगर निगम को 3 भागों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी में विभाजित किये जाने के पश्चात् हुए प्रथम चुनाव में अब दिल्ली से 3 महापौर बनेंगे.
कुल 272 वार्ड हैं जिनमें आधे महिलाओं के लिए 20% अनु.जाती के लिए आरक्षित रखे गए हैं,आगामी निगम चुनाव में बदल कर आरक्षित का सामान्य और सामान्य का आरक्षित हो जायेगा. कुल 2423 प्रत्याशी खड़े हैं.
इस परिवर्तन  के कारण कई पार्षद अपना चुनाव क्षेत्र बदलने अथवा अपनी पत्नी को नामांकित करवाने को बाध्य हो गए, तथा कई विद्रोही हो गए. वैसे तो यह स्थिति दोनों प्रमुख दल भाजपा व् कांग्रेस को ही झेलनी पड़ी किन्तु देश के बिकाऊ मीडिया के लिए कांग्रेस का विद्रोह एक समाचार था और भाजपा का एक मुद्दा, जिसे उछाल कर भाजपा की छवि धूमिल की जाने से दोहरा लाभ था, TRP और सोनिया की कृपा.
 चुनाव से पूर्व कुछ सडकों व् क्षेत्रों की दुर्दशा पर युग दर्पण का रिपोर्ट कार्ड हमने जारी किया था इसमें वार्ड 100 की पार्षद हारेगी,75 का भी संभवत हारेगा. मतदान का बढता प्रतिशत संकेत दे रहा है.
जनता /आम आदमी का कांग्रेस से मोहभंग भविष्य की रूप रेखा रच रहा है.
आगामी विधान सभा और फिर लोक सभा के चुनाव आम आदमी के कोप का प्रकोप दिखायेंगे.
   यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

मुख्यमंत्रियों का सम्मलेन: आतंकी समूह पहले से कहीं अधिक घातक, प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्रियों का सम्मलेन: आतंकी समूह पहले से कहीं अधिक घातक, प्रधानमंत्री आतंकवाद चाहे आंतरिक हो या बाह्य, की चुनौतियों से निपटने के लिएराज्यों की शिकायत पर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज संयुक्तऔर समन्वित प्रयासों की बात कही.आतंकवाद के विरुद्ध  लड़ाई का बोझ राज्यों की मशीनरी पर अधिक न होने देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ काम करने के लिए मजबूत और प्रभावी संस्थागत तंत्रकी जगह में डाल करने के लिए इस समस्या से निपटने के लिए तैयार है." उन्होंने कहा.
प्रधानमंत्री, जो आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रस्तावित राष्ट्रीयआतंकवाद केंद्र पर ध्यान केन्द्रित करना नहीं था, कह रही है यह एक अलग बैठक में 5 मई को चर्चा की जाएगी के रूप में कुछ मुख्यमंत्रियों ने सुझाव दिया है.
गैर - कांग्रेस के मुख्य मंत्रियों के रूप में भी यूपीए के सहयोगी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जीआपत्तियों NCTC में प्रावधान करने के लिए उठाया है, contending कि यह संघीय संरचना परेशानऔर राज्यों की शक्तियों पर अतिक्रमण होगा.
प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी है कि आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरवाद और जातीय हिंसा केखतरों से देश में जारी रहती है.
"इन चुनौतियों के हमारे हिस्से पर निरंतर सतर्कता की मांग वे मजबूती लेकिन संवेदनशीलता केसाथ घेरने की कोशिश की जरूरत है उनके पीछे सेना ही नहीं शामिल किया जाना चाहिए लेकिन यह भी प्रभावी ढंग से वापस लुढ़काया किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा.
"अन्य आंतरिक सुरक्षा मामलों की तरह, हम आतंकवाद की चुनौती है, जो अपने मूल हो, चाहे आंतरिक या बाह्य, और जो कुछ भी अपनी प्रेरणा के साथ निपटने के लिए संयुक्त और समन्वितप्रयासों की जरूरत है" सिंह ने कहा.
समस्या से निपटने में एक "समग्र" दृष्टिकोण की मांग है, उन्होंने कहा, "यह एक संघर्ष है जिसमें हमआराम नहीं कर सकते है जब हम क्षेत्र और हमारे चारों ओर अस्थिरता बढ़ रही है कारकों में अशांतिहै., हम आतंकवाद के खिलाफ हमारी सुरक्षा को मजबूत करना चाहिए."
सिंह ने कहा कि "आज, आतंकवादी समूहों और फुर्तीला, पहले से कहीं अधिक घातक और सीमाओं के पार तेजी से नेटवर्क हैं."
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,आजभी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है! आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक  Reaching out to states complaining over NCTC, Prime Minister Manmohan Singh today favoured joint and coordinated efforts to deal with challenges of terrorism whatever its origin, whether internal or external.   "There is no question that the burden of the fight against terrorism falls largely on the states' machinery. The Centre is ready to work with the states to put in place strong and effective institutional mechanisms to tackle this problem," he said.The Prime Minister, who inaugurated the annual conference of chief ministers on internal security, did not dwell on the proposed National Counter Terrorism Centre, saying it will be discussed on May 5 in a separate meeting as suggested by some chief ministers.Non-Congress Chief Ministers as also UPA ally Trinamool Congress chief Mamata Banerjee have raised objections to the provisions in the NCTC, contending that it will upset the federal structure and encroach on the powers of the states.The Prime Minister warned that threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism and ethnic violence persist in the country."These challenges demand constant vigilance on our part. They need to be tackled firmly but with sensitivity. The forces behind them must not only be contained but should also be effectively rolled back," he said."Like other internal security matters, we need joint and coordinated efforts to deal with the challenge of terrorism, whatever be its origin, whether internal or external, and whatever its motivation," Singh said.Seeking a "holistic" approach in tackling the problem, he said, "This is a struggle in which we cannot relax. When we see turbulence in the region and growing factors of instability around us, we must strengthen our defences against terrorism."Singh said "today, terrorist groups are nimble, more lethal than ever and increasingly networked across frontiers."