वस्तु एवं सेवा कर (वसेक) सभी दलों से बात करेंगे: अनंत
नदि तिलक। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया कि पूरा देश वस्तु एवं सेवा कर (वसेक) के पक्ष में है और कहा कि इस ‘अति महत्वपूर्ण’ विधेयक को पारित कराना उनकी प्राथमिकता होगी जिसके लिए सरकार सभी राजनीतिक दलों से बात करेगी। संसदीय मामलों के मंत्री का नया पद भार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसटी बेहद महत्वपूर्ण विधेयक है। पूरा देश शीघ्रातिशीघ्र इस विधेयक को पारित कराने के पक्ष में है। हम मानसून सत्र में इसे पारित कराने के संबंध में सभी राजनीतिक दलों से बात करेंगे, चर्चा करेंगे और आग्रह करेंगे ताकि इसे जितनी जल्दी हो लागू किया जा सके।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को मंत्रालयों में परिवर्तन किए जाने के बाद कुमार को यह प्रभाग दिया गया है। यह मंत्रालय इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के पास था। कांग्रेस के वसेक (जीएसटी) विरोध के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि वह और मंत्रालय में उनके सहयोगी मंत्री एसएस अहलूवालिया और मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने पर काम करेंगे। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में कई ऐसे विधेयक पारित करने की आवश्यकता है क्योंकि ये देश के आर्थिक क्षेत्र के दृष्टी से अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम इस सत्र में उन्हें पारित कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ बात करेंगे।’'
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,
आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है |आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक