कश्मीर में इस बार, भाजपा सरकार :
मीरवाइज उमर फारूक भी रहे स्वीकार
युदस अलगाववादी नेताओं को भी लगने लगा है कि यदि जम्मू-कश्मीर में सशक्त होकर उभर रही, भाजपा की सरकार बनती है, तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है। हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने भी इसे, एक सशक्त विकल्प के रूप में स्वीकारा है।जम्मू−कश्मीर के घाटी और पहाड़ अथवा झारखंड के पठार : इस बार भाजपा सरकार
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक