अँधेरे का साम्राज्य ? भाग-4, ...Pl. Like it, join it, share it. Tag 50 frnds.
वन्देमातरम, क्या ये देश आपका नहीं है? अब कलम जगाये, तथा देश जागेगा -
शर्मनिरपेक्षता का उपचारकेजरीवाल ने जो दावे किये उनसे किसका अधिक लाभ हुआ
न्यूज़ चैनलों का --टी.आर.पी.बढाने के लिए ?
देश का ---भ्रष्टाचार कम करने के लिए ? न्यूज़ चैनलों का --टी.आर.पी.बढाने के लिए ? देश का ---भ्रष्टाचार कम करने के लिए ?
स्वयं केजरीवाल का ---अपनी ब्रांडिंग करने के लिए ?
या मत और ध्यान बाँटने के लिए ?
या मत और ध्यान बाँटने के लिए ?
कृपया उत्तर दें
यदि आपके उत्तर देश की जनता के उत्तर से मिल जातें हैं, तो आपका दिल एक राहत पा सकता है ...
अन्यथा शर्मनिरपेक्ष मीडिया, सरकार व केजरीवाल का यह चक्रव्यह चलता रहेगा।
शर्मनिरपेक्ष मीडिया द्वारा हम सब को प्रभावित और गलत नेतृत्व किया जा रहा है !
कभी कोई शर्मनिरपेक्षता का रावण, भिन्न भिन्न कानून के रूप में या भिन्न भिन्न न्याय के रूप में हमें छलता है ! जब पाखंडी खुजली, तीस्ता सीतलवाद अब जालसाज दमानिया जैसे मक्कारों के फरेब का साथ देता है ! इन सब को हम भिन्न भिन्न घटनाएँ न माने, मेकाले के 1935 से चले आ रहे, एक घिनोने व्यापक कुचक्र का अभिन्न अंग समझें ! ये सब उसके शर्मनिरपेक्ष पात्र हैं ! जो अपनी लकीर बड़ी करना नहीं, दूसरे की लकीर छोटी दर्शाना जानते हैं, वो इस धारणा को सिद्ध करना चाहते हैं, कि सारे दल भ्रष्ट व सारे नेता चोर हैं ! तभी तो अँधेरे का साम्राज्य बना रहेगा ! पूरे समाज में ही मूल्यों की जो गिरावट हुई है, उसका मूल कारण भी यही शर्मनिरपेक्षता है !
इस चक्रव्यह का लक्ष्य सनातन धर्म व परम्परा का साथ देने वाले सभी हैं ! यह चक्रव्यह कांग्रेस और कांग्रेस शासित सत्ता के समर्थन से भाजपा और भाजपा शासित सत्ता के विरूद्ध निरन्तर चल रहा है !
यह अंतर जब तक हम समझ नहीं लेते, अँधेरे का साम्राज्य बना रहेगा ! -तिलक
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण |
संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक
आइये, बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें, पहले सोच, फिर 2014 में सत्ता, फिर व्यवस्था का अमूल चूल परिवर्तन, को अपना लक्ष्य बनायें ! जागते रहो, जगाते रहो ! जागोगे नहीं, तो मिट जाओगे, अरे हिन्दोस्तान वालों, तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होगी, दस्तानों में !
जागते रहो- इस देश को लुटने से बचाने तथा बिकाऊ मेकालेवादी, मीडिया का एक मात्र सार्थक, व्यापक, विकल्प -राष्ट्र वादी मीडिया |अँधेरे के साम्राज्य से बाहर का एक मार्ग...remain connected to -
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें