अनुकरणीय ? असहाय /मज़बूर या सशक्त /मजबूत
वन्देमातरम, मित्रों, आज 2 अक्टूबर लाल बहादुदुर शास्त्री जी का जन्म दिवस है, भारत माता के जिस लाल ने पाकिस्तान को खदेड़ा था अमरीका के आगे झुकने से मना किया और जय जवान जय किसान का नारा देकर भारत को अंत निर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया था। किन्तु गाँधी को महात्मा और राष्ट्र पिता बनाने वालों ने शास्त्री जी को पार्श्व में डाल दिया, अब समय है राष्ट्रपुत्रों को आगे लाने तथा छद्म को मिटाने का। ऐसे ही एक और राष्ट्र पुत्र हैं वर्तमान प्र मं नरेन्द्र मोदी। हम सब जानते हैं असहाय होने /मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी है तो सशक्त होने /मजबूती का नाम नरेन्द्र मोदी है।
उत्तिष्ठत अर्जुन, उत्तिष्ठत जाग्रत !!
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे,
वन्देमातरम, मित्रों, आज 2 अक्टूबर लाल बहादुदुर शास्त्री जी का जन्म दिवस है, भारत माता के जिस लाल ने पाकिस्तान को खदेड़ा था अमरीका के आगे झुकने से मना किया और जय जवान जय किसान का नारा देकर भारत को अंत निर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया था। किन्तु गाँधी को महात्मा और राष्ट्र पिता बनाने वालों ने शास्त्री जी को पार्श्व में डाल दिया, अब समय है राष्ट्रपुत्रों को आगे लाने तथा छद्म को मिटाने का। ऐसे ही एक और राष्ट्र पुत्र हैं वर्तमान प्र मं नरेन्द्र मोदी। हम सब जानते हैं असहाय होने /मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी है तो सशक्त होने /मजबूती का नाम नरेन्द्र मोदी है।
उत्तिष्ठत अर्जुन, उत्तिष्ठत जाग्रत !!
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे,
तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह
हिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र, 2001 से
पंजी सं RNI DelHin11786/2001(सोशल मीडिया में
विविध विषयों के 30 ब्लाग, 5 नेट चेनल व अन्य सूत्र) की
60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान। -07531949051
आपकी सहमति के, शेयर के सभी आँकलन तोड़ –
ये पहुंचें 125 करोड़यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें