शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को ही बजरंग बली का जन्म हुआ है। इस कारण इस वर्ष हनुमान जयंती (पूर्णिमा) पर किए उपाय, अतिशीघ्र शुभ फल प्रदान करेंगे। इस दुर्लभ योग में जो भी व्यक्ति हनुमानजी की भक्ति और दर्शन करेगा, उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे। यहां मात्र 3 उपाय बताए जा रहे हैं, जो हनुमान जयंती पर किए जा सकते हैं। आप इन तीनों उपायों को कर सकते हैं और इन तीन उपायों में से कोई एक उपाय भी कर सकते हैं। ये उपाय नींबू, नारियल और दीपक से संबंधित है।मंगलवार दि 15 अप्रेल हनुमान जयंती का संयोग है। आप सभी को यह संयोग मंगलकारी हो।
कइयों को, मंगल भारी पड़ता है, संकट मोचन को प्रसन्न करने के इन 3 सरल उपाय से बरसेगी हनुमान कृपा, संकटों का होगा अंत। फिर मंगल ही मंगल। कृ तीनों उपायों को यहाँ पढ़ें-
हनुमान जयंती मंगलवार दि 15 अप्रेल
Monday, April 14, 2014
कृ यह भी देखें
राम नवमी शोभा यात्रा 15 को,
Monday, April 7, 2014
विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलक
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें