बुधवार, 20 अप्रैल 2022
*पारंपरिक चिकित्सा केन्द्र उद्घाटन जामनगर सीधे प्रसारण👀*
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने मानवाधिकार पर अमरीका को दिखाया दर्पण, 'त्वरित हुआ विख्यात।'
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022
राजनाथ सिंह वैश्विक सम्बन्धों पर:
रविवार, 8 अगस्त 2021
टोक्यो ओलंपिक खेलों के समापन समारोह
*टोक्यो ओलंपिक 2021 समापन समारोह:*
👉🌟🎯PL-197/197, क्रीड़ा 🏏व सृजन मंच कला-दर्पण👈
DD-Live YDMS👑 दूरदर्पण
*युदस/टोक्यो नदि 8 अग 21:* आज रविवार टोक्यो ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में, भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे बजरंग, जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं, किन्तु केवल 10 अधिकारी ही इसमें भाग ले सकते हैं।
समारोह के मध्य रोक खिलाड़ियों की संख्या पर नहीं।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक वेशभूषा पहनीं, वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे।
भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से आरम्भ होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.श।
शनिवार को कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया समापन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के नियमों के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे।
पुरुष हॉकी दल के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।
तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार
-युगदर्पण®2001 मीडिया समूह YDMS👑
https://youtube.com/playlist?list=PL3G9LcooHZf0RjfmZfxPnviZL1zyCDsuO
शनिवार, 7 अगस्त 2021
🚩नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास स्वर्ण पदक विजेता🚩👑
🚩नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास स्वर्ण पदक विजेता🚩👑
👉🌟🎯PL 195/195, क्रीड़ा 🏏व सृजन मंच कला-दर्पण👈
DD-Live YDMS👑 दूरदर्पण
*युदस/ओलंपिक नदि 7 अग 21:* भारत को ओलंपिक भाला फेंक में स्वर्ण पदक।
वाह भई वाह! नीरज चोपड़ा, उनके परिवार सहित पूरे देश को हार्दिक बधाई!! क्या बात है। गर्व की बात केवल ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता की नहीं, अपितु उस आत्मविश्वास की है जिससे कि भाला फेंका गया। यह भाला इतने आत्मविश्वास पूर्वक फेंका गया कि उसने उधर देखा भी नहीं। तुमसे भारत गौरवान्वित हुआ।
यदि आप सनसनी रहित, विविध विषयों पर शुद्ध सुव्यवस्थित सार्थक अधीकृत समाचारों में रूचि रखते हैं तो हमारे YDMS👑 के यूट्यूब चैनल DD-Live YDMS👑 दूरदर्पण को सब्सक्राइब करें और घंटी का बटन दबाएं-
-तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार -युगदर्पण ®2001 मीडिया समूह YDMS 👑
https://youtube.com/playlist?list=PL3G9LcooHZf0RjfmZfxPnviZL1zyCDsuO
मंगलवार, 3 अगस्त 2021
मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए🙏
देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए। मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए🙏
*(1/65,संपादित)* देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए। मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए, क्रम ये मेरे बाद भी चलते ही रहना चाहिए।
देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए। मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए
शिराओं को मेरी करके तार, और बनादो इक सितार, राग भारत मुझ पे छेड़ो, झनझनाओ बारम्बार, देश से ये प्रेम नेत्रों से छलकना चाहिए! देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए। मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए... शत्रु से कहदो कि अब सीमा में रहना सीख ले, ये मेरा भारत अमर है, सत्य कहना सीख ले। भक्ति की इस शक्ति को बढ़कर दिखाना चाहिए।
देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए। मैं रहूं या न रहूं, भारत ये रहना चाहिए🙏 - तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार
https://youtube.com/playlist?list=PL3G9LcooHZf0HKks72xQlTZD1-n6Y6tRq
गुरुवार, 29 जुलाई 2021
लोकसभा में प्रश्न काल, व पूर्व याचिका
लोकसभा में प्रश्न काल, व पूर्व याचिका
संसद/सरकार दर्पण (👀लाइव)
DD-Live YDMS👑 दूरदर्पण®
* यदस नदि 29 नवंबर 21: * सीधा प्रसारण देखें, 👀लोकसभा में प्रश्न काल, व पूर्व लोकसभा में प्रपत्र फाड़ अनुशासन भंग करने वाले सांसदों पर कार्रवाई से अधीरता। विपक्ष अनुशासन हीनता में भी अधीर था और अब याचना में भी प्रश्न काल से पूर्व ही अधीर हो उठा। उनके नेता अधीर रंजन चौधरी की याचिका से स्पष्ट हो जाता है।
अनुशासन हीन सांसद यह कह कर छूट नहीं सकते कि वो जनता की आवाज (काल्पनिक) उठा रहे थे। ऐसा कुछ नहीं हुआ था जिससे उन्हें संसद में प्रपत्र फाड़ने पड़ें।
-तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार -युगदर्पण ®2001 मीडिया समूह YDMS👑
*(चैनल अब तक पूरी तरह से प्रकाशित नहीं किया गया है, त्वरित करें। आज के समाचार के साथ, प्ले सूची का सूत्र।
https://youtube.com /चैनल/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg